10 विभागों में 66 हजार पदों पर निकली वैकेंसी, इतने लाख तक मिलेगी सैलरी

10 विभागों में 66 हजार पदों पर निकली वैकेंसी, इतने लाख तक मिलेगी सैलरी

जयपुर। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्र और राज्य के 10 विभागों में 66,000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे। इन भर्तियों में उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू रिटन टेस्ट फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा, जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 19,900 रुपए से लेकर 2 लाख 9 हजार तक सैलरी दी जाएगी।
इनमें राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट में 3736 ,एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में 38,480, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) में 8611, इंडियन पोस्ट ऑफिस में 12,828, सशस्त्र सीमा बल में 1638, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 240, चंडीगढ़ पुलिस में 700, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में 583, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज डिपार्टमेंट, 144 और एक्स-रे टेक्निशियन के 382 पदों पर भर्तियां की जाएगी। बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने राजस्थान समेत देशभर के बैंकों में 8611 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 18 साल से 40 साल तक के उम्मीदवार IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाकर 21 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |