
तिलक नगर में लगे लाल निशान, लोगों में नाराजगी, संभागीय आयुक्त ने कहा- जो सही है वो हम करेंगे, देखें वीडियो





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के निर्देशन में अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में तिलक नगर में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर लाल निशान लगाये गए है, जिसके बाद वहां के स्थानीय निवासियों में रोष व नाराजगी है। इसी के चलते तिलक नगर के वांशिदों ने आज राजीव सेवा केंद्र में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से मुलाकात की और तिलक नगर में रोड चौड़ी करने के लिए लगाए गए निशान का विरोध करते हुए उन्होंने नाराजगी जताई। इस पर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद, नगर निगम आयुक्त सहित आला अधिकारी राजीव सेवा केंद्र के बाहर तिलक नगर के निवासियों से मिले। इस दौरान संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने दो टूक में जवाब देते हुए कहा कि अतिक्रमण के लगाए गए निशान 30 फुट के दायरे में जो भी आएगा उन्हें हटाया जाएगा। तिलक नगर के निवासियों से संभागीय आयुक्त ने खुद से अतिक्रमण हटाने की अपील की और कहा कि लोग अपने स्तर पर अतिक्रमण हटा लें अन्यथा प्रशासन को हटाना पड़ेगा। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर अतिक्रमण हटा दिया गया तो गरीब लोगों से बेरोजगार छीन जाएगा। ऐसे में यह अतिक्रमण किसी सूरत में नहीं हटाने दिया जाएगा, चाहे सीएम साहब से मिलना पड़े।

