डोटासरा बोले- इंसान की कीमत अपनी जगह से होती है, पार्टी और पाला बदलने वालों को जनता स्वीकार नहीं करती

डोटासरा बोले- इंसान की कीमत अपनी जगह से होती है, पार्टी और पाला बदलने वालों को जनता स्वीकार नहीं करती

खुलासा न्यूज। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी और खेमा बदलने वाले नेताओं पर तंज कसकर सियासी चर्चाएं छेड़ दी है। डोटासरा ने पार्टी और खेमा बदलने वाले नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा- इंसान की कीमत अपनी जगह पर रहने से होती है। मिनट-मिनट में पार्टी और पाला बदलने वालों को जनता स्वीकार नहीं करती। जो जनता के बीच रहे। उनके काम करे। उनके सुख-दुख में खड़ा रहे, जतना उसे आशीर्वाद देती है। डोटासरा ने राजस्थानी में कहा कि इंसान की कीमत ठीडै रीयां हूवै। इसका मतलब है इंसान की कीमत अपनी जगह पर रहने, स्टैंड पर कायम रहने से ही होती है। डोटासरा ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा विरोधी खेमे की तरफ माना जा रहा है। दरअसल, डोटासरा ने कल खंडेला में सीएम अशोक गहलोत की मौजूदगी वाली सभा में राजस्थानी में भाषण देते हुए खेमा बदलने वाले नेताओं को निशाने पर लिया। गहलोत की मौजूदगी वाली सभा में इस तरह के बयान का सीधा मतलब विरोधियों पर निशाना माना जा रहा है। डोटासरा ने इस बयान को ट्वीट भी किया। डोटासरा का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब कांग्रेस के भीतर खींचतान की चर्चाएं तेज हो रही हैं। सचिन पायलट की नई पार्टी बनाने की चर्चाओं को कांग्रेस संगठन महासचिव से लेकर बड़े नेता तक इनकार करते हुए अफवाह बता चुके हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |