
युवती ने घर से भागकर प्रेमी से रचाई शादी, परिजनों से बताया जान को खतरा





खुलासा न्यूज। चूरू जिले के सरदार शहर तहसील क्षेत्र के रहने वाले युवक-युवती ने घर से भागकर गाजियाबाद में आर्य समाज में शादी कर ली। इसके बाद कोर्ट मैरिज कर ली। जब उनके परिजनों को शादी की बात चली तो उन्होंने दोनों को जान से मारने की धमकी दी है। प्रेमी युगल ने शनिवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है। लक्ष्मी सैनी (20) निवासी रामनगर बास ने बताया कि वह वार्ड 22 निवासी मनोज सैनी (23) को बचपन से जानती है। 3 महीने से उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। 22 मार्च 2023 को घर वालों ने दोनों की सगाई भी करवा दी थी, लेकिन बात आगे बढऩे से पहले ही उसके जीजा ने शादी में रोड़ा अटका दिया। लक्ष्मी ने बताया कि उसके जीजा ने उसके मम्मी-पापा को मनोज के खिलाफ भड़का दिया, जिसके कारण उनकी सगाई टूटने की कगार पर आ गई। लक्ष्मी ने बताया कि वह मनोज से ही शादी करना चाहती थी। उसने अपनी इच्छा परिजनों को बताई, लेकिन परिजन सगाई तोडऩे की जिद पर अड़ गए। 6 जून को दोनों ने अपना घर छोड़ दिया और गाजियाबाद पहुंचे, जहां दोनों ने पहले आर्य समाज में शादी की और उसके बाद कोर्ट मैरिज कर ली। लक्ष्मी ने बताया कि उनकी शादी की सूचना घरवालों को मिली तो उसके जीजा नवरत्न और रमेश ने उनको जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि या तो मार देंगे या मर जाएंगे। इसके अलावा उसे घर में नहीं घुसने देंगे।

