
चायनाण पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के केशव बिस्सा ने स्वर्ण पदक जीता






बीकानेर। 66 वी राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में 102 की जी 12 वर्ग में चायनाण पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीकानेर के कक्षा 12 के विद्यार्थी केशव बिस्सा ने 310 किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक और प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब प्राप्त किया एवम अपने माता पिता परिवार तथा जिले का नाम रोशन किया। शाला की प्राचार्या अनिता गर्ग ने केशव के परिवार एवम कोच राकेश पुरोहित को इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।


