
फिर मौसम का अलर्ट, तेज हवा के साथ होगी बारिश, शाम को पलटेगा मौसम






जयपुर। केरल में मानसून के प्रवेश के साथ ही अब राजस्थान को भी मानसून के प्रवेश का इंतजार है। इस बार 25 जून की बजाय मानसून के जुलाई के पहले सप्ताह में राजस्थान में प्रवेश की संभावना है। हालांकि राजस्थान का मौसम इस बार बिगड़ा हुआ है। मई का पूरा महीना गर्मी के बजाय बारिश में बीत गया। जून में गर्मी का असर बना हुआ है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते रोज प्रदेश में कहीं ना कहीं आंधी के साथ बारिश हो रही है। एक बार फिर मौसम विभाग ने अंधड़ और बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई जिलों में शनिवार शाम को मौम करवट बदलेगा और 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। इस दौरान बिजली कडक़ने के साथ बारिश होने की संभावना है। यहां आ सकता है अंधड़ और बारिशप्रदेश के पूर्वी हिस्से में अंधड़ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी राजस्थान के दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर मतें बारिश की संभावना है। वहीं झुंझुनूं, सीकर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में भी तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा कुछ अन्य हिस्सों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले शुक्रवार को भी अलवर और भरतपुर के साथ ही कई जगहों पर तेज हवा चली और बारिश हुई।
15 जिलों में उमसभरी गर्मी का जोर कुछ हिस्सों को छोड़ दिया जाए तो प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर इस समय उमसभरी गर्मी का जोर बना हुआ है। तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है। 15 जिले ऐसे हैं, जहां गर्मी का असर तेज बना हुआ है। इन हिस्सों में आने वाले दिनों में गर्मी और तेज हो सकती है।


