
युवक से मारपीट कर निकाली जातिसूचक गालिया






बीकानेर। गांव लखासर में मारपीट कर दी जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाकर एक जने मामला दर्ज करवाया। 32 वर्षीय मूलाराम पुत्र मोहनराम मेघवाल निवासी लखासर ने श्योपतराम जाट व महेन्द्र जाट निवासी समंदसर सहित तीन चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की जातिसूचक गालियां निकाली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ रामेश्वरलाल सहारण को दी गई है।


