Gold Silver

नए जिलों में विधानसभा सीटों को लेकर आई बड़ी खबर

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसमें अब नए जिलों के हिसाब से भी कवायद चल रही है। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 जिले बनाने की घोषणा की थी, हालांकि अब संभावना है कि जयपुर और जोधपुर के दो पार्ट नहीं किए जाएंगे और ऐसे में 15 जिलों का ही गठन होगा। राज्य सरकार ने भी 15 जिलों में ही विशेषाधिकारी लगाए है, जो सीमांकन का काम पूरा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस माह ये काम पूरा हो जाएगा और नए जिलों की सीमाओं की अधिसूचना जारी हो जाएगी। वहीं, नए जिलों के गठन के बाद राजस्थान विधानसभा की करीब 30 से ज्यादा सीटों का क्षेत्र दो जिलों में आ सकता है। राज्य निर्वाचन विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है और जिलों से जानकारी भी जुटाई जा रही है। ताकि चुनाव के समय कोई परेशानी नहीं आए। वहीं, नए जिलों से संबंधित विधायक भी अपने- अपने राजनीतिक समीकरण के हिसाब से सीमांकन के लिए अपनी राय दे रहे है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने भारत निर्वाचन आयोग के 15 एवं 16 जून के प्रस्तावित दौरे के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। गुप्ता ने सभी को निर्देश दिए हैं कि वे राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में प्राथमिकता से काम पूरा करें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विभागों को प्रभावी सहयोग और कन्वर्जेन्स के लिए राज्य और जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं।

Join Whatsapp 26