
बीकानेर: कार चढ़ाकर मारने का प्रयास, 5 के खिलाफ दर्ज किया केस






बीकानेर। गंगाशहर के करनाणी मोहल्ले में रहने वाले युवक ने पांच आरोपियों के खिलाफ कार चढ़ाकर जान से मारने का आरोप लगाते हुए कोटगेट थाने में केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित विनीत जैन ने बताया कि उसकी 8 जून को गंगाशहर निवासी मोहित डागा से बहस हुई थी। इसके बाद उसने 10-15 मिनट बाद ही चार-पांच लड़कों के साथ मोहित डागा ने उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने उसके ऊपर कार चढ़ाकर उसे जान से मारने का प्रयास किया। उसके घायल होने पर दोस्तों ने उसे ट्रोमा सेंटर भर्ती करवाया। पुलिस ने मोहित डागा, निहाल गहलोत, राहुल आहुजा, जय केशवानी तथा दो-तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


