Gold Silver

ग्राम विकास अधिकारी को महिला ने फंसाया हनीट्रैप में, ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। हनीट्रैप का मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। मोबाइल पर वीडियो कॉल के द्वारा अश्लील वीडियो स्क्रीन रिकॉर्ड कर दो साल तक एक महिला ने ग्राम विकास अधिकारी से रूपए ऐंठे। अब ग्राम विकास अधिकारी ने हनीट्रैप से परेशान होकर थाने में महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। ग्राम विकास अधिकारी ने रिपोर्ट में बताया कि करीब दो साल पहले उसे वाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आई कॉल रिसीव करते ही सामने एक औरत न्यूड हो गई। उसे कुछ समझ आता उसने तुरंत कॉल काट दिया । उसके बाद फिर उस महिला का वीडियो कॉल आया। महिला ने परिवादी को अश्लील वीडियो बना लेने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। परिवादी सरकारी सेवा में होने के कारण डर गया और इसी डर के कारण वीडियो डिलीट करने की एवज में रुपए देने के लिए हां कर दी। उसके बाद आरोपी महिला ने परिवादी को एक होटल में बुलाया व रुपए लिए। उसके बाद भी महिला बार-बार रुपए की मांग करती और डर के कारण उसने चालीस हजार रुपए दे दिए। अब आरोपी महिला फिर उसे ब्लैकमेल करते हुए दस हजार रुपए ओर मांग रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

Join Whatsapp 26