
रॉन्ग साइड आई कार ने बाइक सवार तीन को रौंदा, देवर और दो भाभियों की मौत






खुलासा न्यूज। राजस्थान के जोधपुर में रॉन्ग साइड से आई कार ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे में देवर और उसकी दो भाभियों की मौत हो गई। मामला शहर के विवेक विहार थाना क्षेत्र के खेजड़ली रोड का है। हादसा शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे हुआ। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। बोरानाड़ा एसीपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि प्रेमाराम (34) पुत्र हीराराम, लूणी देवी (45) पत्नी चतुराराम, बरजू देवी (44) पत्नी ओमप्रकाश तीनों विवेक विहार थाना क्षेत्र के गुड़ा विश्नोई गांव के रहने वाले थे। लूणी देवी और बरजू देवी प्रेमाराम विश्नोई की भाभी लगती थी। गांव के बाहर इनका खेत है। दोपहर में तीनों अपने खेत में जाने के लिए घर से निकले थे। घर से 100 मीटर की दूरी पर निकले ही थे कि रॉन्ग साइड से आ रही एक कार ने तीनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि तीनों उछलकर सड़क पर गिरे। मौके पर भीड़ जमा हो गई। तीनों को एम्स हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रेमाराम के भाई स्वरूप राम की ओर से कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।


