
ग्राम पंचायत जामसर में राहत कैम्प में पहुचे वक्स बोर्ड के चैयरमेन खानु खां बुधवाली






राज्य सरकार द्वारा आमजन को राहत पहुंचाए जाने के क्रम में ग्राम पंचायत जामसर में आयोजित महंगाई राहत कैंप में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खां बुधवाली ने शिरकत कर शुभारंभ किया। खुलासा न्यूज बीकानेर। खानू खां बुधवाली ने कैंप में उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के सफल सुशासन से ही आज प्रत्येक राज्यवासी इस महंगाई से राहत पाकर चेहरे पर मुस्कान और जीवन में खुशियो को हासिल कर पाया है अतएव आयोजित कैंप में अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन करवाकर राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ उठावें…
कैंप में उपस्थित बीस सूत्री कार्यक्रम सदस्य शेरशाह ने आमजन को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री खानू खां बुधवाली से राज्य की तमाम वक्फ संपति को रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज करवाए जाने हेतू आग्रह करते हुए ज्ञापन प्रस्तुत किया और आमजन को इस कैंप के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लाभान्वित होने हेतु अपील की..
आज के आयोजित इस महंगाई राहत कैंप में सलीम सोढा सदस्य राजस्थान मदरसा बोर्ड, सैयद जफर शाह पूर्व डायरेक्टर, साजिद सुलेमानी, कैंप प्रभारी श्रीमती सविना बिश्नोई, इम्तियाज जी तहसीलदार, इंद्रकुमार थानाधिकारी जामसर, शाकिर जी गिरदावर, शुश्री सलमा बानो हल्का पटवारी, फलकशेर भाटी ग्राम विकास अधिकारी और अन्य कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे


