
सीएम गहलोत ने किया पुलिस में बड़ा फेरबदल, नए जिलों में लगाए गए आईपीएस अफसर, देखें सूची






जयपुर। सीएम गहलोत ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी उमेश मिश्रा की मौजूदगी में पुलिस और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इसमें डीजीपी उमेश मिश्रा के अलावा अन्य डीजी और सीनियर आईपीएस अफसर मौजूद रहे। इस बैठक में सीएम गहलोत ने नए जिलों के बारे में भी पुलिस अधिकारियों से चर्चा की और उसके बाद देर रात पंद्रह नए जिलों के लिए पुलिस अधिकारियों को तैनात किया। यानि प्रदंह नए जिलों में सीनियर आईपीएस अफसरों को विशेषाधिकारी के पद पर लगाया। सभी को एसपी का पद दिया गया है। कानून बंदोबस्त की पूरी जिम्मेदारी उनको सौंपी गई है। पंद्रह आईपीएस अफसरों के तबादलों के अलावा पांच अन्य आईपीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है।
इन अधिकारियों को सौंपी गई है नए जिलों में एसपी की कमान
कार्मिक विभाग की ओर जारी आदेश के अनुसार राजेंद्र कुमार को विशेषाधिकारी दूदू, राजकुमार गुप्ता को विशेषाधिकारी केकड़ी, अरशद अली को विशेषाधिकारी सलूंबर, आलोक श्रीवास्तव को विशेषाधिकारी शाहपुरा, पूजा अवाना को विशेषाधिकारी अनूपगढ़, विनीत कुमार बंसल को विशेषाधिकारी फलौदी, सुरेंद्र सिंह को विशेषाधिकारी खैरथल, नरेंद्र सिंह को विशेषाधिकारी ब्यावर, अनिल कुमार को विशेषाधिकारी नीमकाथाना, शैलेंद्र सिंह इंदौरिया को विशेषाधिकारी सांचौर, सुशील कुमार को विशेषाधिकारी गंगापुर सिटी, बृजेश ज्योति उपाध्याय को विशेषाधिकारी डीग, रंजीता शर्मा को विशेषाधिकारी, कोटपूतली.बहरोड़, हरि शंकर को विशेषाधिकारी बालोतरा और प्रवीण नायक नूनावत को विशेषाधिकारी डीडवाना – कुचामन लगाया गया है।
इनके अलावा आईपीएस हवा सिंह घुमरिया को एडीजी यातायात, विजय कुमार सिंह को एडीजी साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवा, आईपीएस रुपिंदर सिंह को भरतपुर रेंज, आईपीएस राहुल प्रकाश को अतिण् पुलिस आयुक्त ट्रैफिक एवं प्रशासन जयपुर आयुक्तालय और आईपीएस रामेश्वर सिंह को उप महानिरीक्षक पुलिस, सतर्कता, पुलिस मुख्यालय लगाया गया है।


