
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने पहुंचे बजरंग-साक्षी:किसान नेता राकेश टिकैत भी मौजूद






नई दिल्ली। रेसलर बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और किसान नेता राकेश टिकैत बुधवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात करने पहुंचे। रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे कुछ और पहलवान मंत्री के घर पहुंच सकते हैं। अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा था कि सरकार पहलवानों से बातचीत के लिए तैयार है। हमने उन्हें दोबारा बुलाया है। इससे पहले 24 जनवरी को खेल मंत्री और पहलवानों के बीच बातचीत हुई थी और पहलवानों ने आंदोलन खत्म कर दिया था। हाल ही में 4 जून को रेसलर्स ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। इसके बाद बजरंग, साक्षी मलिका और विनेश फोगाट ने रेलवे में अपनी ड्यूटी जॉइन कर ली थी। इससे खाप और किसान नेता नाराज थे।
रेसलर्स रख सकते हैं 3 मांगें
पहली- बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी।
दूसरी- रेसलिंग फेडरेशन के प्रमुख का चुनाव।
तीसरी- रेसलिंग में बेहतर माहौल बनाया जाए।


