
बीकानेर: धोखाधड़ी कर खाते से रुपए निकाले, मामला दर्ज






बीकानेर. दुकान पर काम करते समय खाते से रुपए निकाल कर धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला पीड़ित ने कोतवाली थाने में तेलीवाड़ा निवासी मनमोहन सोनी ने दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार उसने रिपोर्ट में बताया कि तेलीवाड़ा सर्राफा बाजार में उसकी दुकान है। दुकान पर महावीर नगर गंगाशहर पीयूष सुखानी एकाउंटेंट का काम करता था। आरोपी ने एकाउंटेंट का काम करने के दौरान उसके एवं उसके परिवारजन के खातों से रुपए निकाल कर धोखाधड़ी की है।


