रंधावा बोले- पायलट नई पार्टी नहीं बनाएंगे, सुलह फार्मूला गहलोत-पायलट दोनों को पता है, मैं बताऊंगा नहीं

रंधावा बोले- पायलट नई पार्टी नहीं बनाएंगे, सुलह फार्मूला गहलोत-पायलट दोनों को पता है, मैं बताऊंगा नहीं

खुलासा न्यूज, जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सचिन पायलट के नई पार्टी बनाने की चर्चाओं को केवल अटकलबाजी बताया है। उन्होंने इस तरह की किसी संभावना तक से इनकार कर दिया। रंधावा ने दावा किया कि सचिन पायलट नई पार्टी नहीं बनाएंगे। पायलट और गहलोत मिलकर काम करेंगे। रंधावा ने कहा- सुलह का फार्मूला उस दिन बैठक में ही बन गया था, दोनों को पता है। वह फार्मूला मैं आपको नहीं बताऊंगा। मंगलवार को जयपुर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर रंधावा मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
सचिन पायलट के नई पार्टी बनाने पर रंधावा ने कहा- अभी तक ऐसी कोई बात नहीं है। केवल मीडिया और अखबारों में कुछ लोग उछाल रहे हैं। यह बात होगी भी नहीं। पार्टी बनाने की बात तो आपसे ही सुन रहा हूं। पायलट का नई पार्टी बनाने का न पहले मन था, ना अब मन है।

दोनों नेता पार्टी के असेट हैं और मिलकर काम करेंगे

गहलोत पायलट की सुलह बैठक पर रंधावा ने कहा- दिल्ली में हमने 4 घंटे बैठकर अलग-अलग चर्चा की। राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल सहित सबने बात की है। हम लोगों ने दोनों नेताओं से बातें की थीं। उन्हें ध्यान और प्यार से सुना गया। दोनों को ही कहा गया है कि आप इक_े मिलकर कांग्रेस के असेट हैं। दोनों ने कहा- मिलकर काम करेंगे।

सुलह बैठक में ही 90 फीसदी बातें खत्म हो गई थीं, 10 पर्सेंट बची हैं

पायलट की मांगों पर कमेटी के सवाल पर कहा- यह केस हाईकमान के पास पहले से ही है। सुलह बैठक में उस दिन ही 90त्न बातें खत्म हो गई थीं। 10 प्रतिशत का भी ऐसा कोई मसला नहीं है। सब सहमत हो गए। तय हो गया तभी तो दोनों बाहर इक_े आए थे। वेणुगोपाल जी ने वहां मीडिया के सामने ही घोषणा की थी। रंधावा ने कहा- सुलह फार्मूला दोनों को ही पता है। बाहर आकर केसी वेणुगोपाल ने जो कहा तो आप समझ सकते हैं। दोनों इक_ा काम करना चाहते हैं। उस दिन केसी वेणुगोपाल ही बोले थे, मैं भी नहीं बोला था। जब ऐसी बात होती है तो एक लीडर ही बोलता है। साथ वाले नहीं बोलते हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |