Gold Silver

खुलासा की खबर के बाद मिला युवक,परिजनों ने जताया आभार

बीकानेर। शहर के नयाशहर थानान्तर्गत रामपुरा बस्ती से विगत दो दिन से लापता युवक आखिरकार नोखा में मिल गया। जिसके बाद परिजन नोखा के लिये रवाना हुए। बताया जा रहा है कि खुलासा में खबर छपने के बाद किसी ने युवक के परिजनों को इस संदर्भ में फोन कर इतला दी कि रामचंद्र प्रजापत यहां किसी के कारखाने में बैठा है। जिसके बाद युवक परिजन नोखा के लिये रवाना हुए। जानकारी मिली है कि युवक सकुशल है और अपने रिश्तेदारों के पास है। ज्ञात रहे खुलासा ने सुबह इस खबर को सोशल मीडिया पर प्रचारित किया था। जिसके 5 घंटे के भीतर ही लापता युवक की फोटो देख युवक के परिजनों को नोखा से फोन आ गया कि संबंधित युवक नोखा के इस कारखाने में बैठा है।
निभाया सामाजिक सरोकार
खुलासा ऑनलाईन पोर्टल पर युवक के लापता होने की खबर छापने के बाद खुलासा टीम सामाजिक सरोकार का निर्वहन करते हुए पाठकों से अपील की थी कि लापता रामचंद्र को खोजने में परिजनों की मदद करें और युवक के मिलने पर खबर में प्रकाशित नंबरों में सूचना दे। खबर प्रकाशन के पांच घंटे के भीतर ही नोखा के सजग नागरिक ने सोशल मीडिया पर प्रसारित इस खबर में युवक का फोटो मिलान कर तुरंत युवक के परिजनों को फोन कर सूचना दी कि युवक सकुशल है और हमारे कारखाने में बैठा है। आप इसे यहां से ले जा सकते है। जिसके बाद युवक का भाई चिमनराम नोखा के लिये रवाना हुआ।
खुलासा का जताया आभार
युवक के मिलने की खबर जैसे ही परिजनों को मिली। परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। युवक के पिता दीपाराम प्रजापत व भाई चिमनराम ने खुलासा को इसके लिये आभार जताया।

Join Whatsapp 26