Gold Silver

बीकानेर: विक्षाेभ का असर खत्म, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

बीकानेर। दिन का तापमान 30 डिग्री तक पहुंचने से विक्षाेभ का असर कम हाे गया है। आने वाले कुछ दिन लू और तपिश का सामना करना हाेगा। दरअसल मई से अब तक लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षाेभ के कारण बीकानेर में अब तक 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हाे गई। इस कारण दिन और रात का तापमान अक्टूबर जितना पहुंच गया। 140 साल पहले न्यूनतम तापमान जून में 17.8 डिग्री पहुंचा था जबकि इस बार 19 डिग्री तक आ गया। इसलिए रात में कूलर भी चलाने की जरूरत महसूस नहीं हुई। दिन का पारा भी 30 डिग्री के करीब तक आ गया लेकिन अब विक्षाेभ का असर कमजाेर हाे गया। आसमान भी साफ हाेने लगा। इसलिए आने वाले दाे-तीन दिनाें में गर्मी रफ्तार पकड़ेगी। क्येांकि अभी बारिश हाे चुकी है इसलिए अचानक से गर्मी ताे नहीं बढ़ेगी लेकिन सप्ताह के अंत तक लू चलेगी। जून के पहले सप्ताह में 29 डिग्री के करीब न्यूनतम तापमान हाेना चाहिए लेकिन बीती रात 24.9 डिग्री रिकार्ड किया गया। इसी तरह दिन का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Join Whatsapp 26