
जर्जर हालात में तुलसी सर्किल,जाने क्या बोले संभागीय आयुक्त






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के तुलसी सर्किल के हालात दयनीय स्थिति में है। जगह-जगह पर खडड़े पड़े है साथ ही अव्यवस्थाओं की भरमार है। सर्किल पर लगी जालियां हो या फिर ब्लॉक हर जगह से क्षतिग्रस्त हो रहे है। सर्किल के चारों बने रैंप के हालात भी बुरे है और जगह-जगह से ब्लॉक टूट से गए है। इसको लेकर खुलासा न्यूज ने संभागीय आयुक्त से बातचीत की। इस पर संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने कहा कि एक बार हम सर्किल की रिपेयरिंग करवा रहे है। क्योंकि शहर अनेक ऐसे सर्किल है जिनके विकास के कार्य हो रहे है। जैसे ही अन्य सर्किल तैयार हो जाएगें तो तुलसी सर्किल को भी अवश्य रूप से ठीक करवाया जाएगा। बता दे कि संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन लगातार नवाचार करते रहते है और उन्हीें के चलते स्थानीय लोग भी उनसे खासा लगाव रखने लगे है।


