Gold Silver

Suicide in Bikaner : सपने देखने की उम्र में लगाया मौत को गले , रो-रोकर बुरा हाल

खुलासा न्यूज़ बीकानेर। आज नैराश्य के दौर में युवा पीढी अपने माता-पिता व परिवारजनों को नजरअंदाज कर मौत को गले लगाने को आतुर है। आज फिर क्षेत्र के मात्र 19 वर्षीय युवा ने अपने जीवन से मोह भंग करते हुए अपनी ईह लीला समाप्त कर ली। आज जेतासर निवासी युवक ओमप्रकाश गुंसाई ने तोलियासर कांकउ में भैंरू मंदि के पीछे पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसे तुरंत पेड़ से उतारा तब तक उसकी सांसे चल रही थी। बिना विलंब किये परिजनों ने उसे श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया परन्तु यहां पहुंचते ही युवक ने दम तोड़ दिया। डॉ. द्वारा मृत घोषित क दिया। इसकी सूचना मिलते ही घर में कोहराम सा मच गया। अभिभावकों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के चाचा गोपालगर गुंसाई ने मर्ग दर्ज कराई है।

Join Whatsapp 26