Gold Silver

महापड़ाव में शामिल होंगे बीकानेर के किसान,बांटे पीले चावल

बीकानेर। भारतमाला एनएच 754 के संघर्ष समिति के बैनर तले बीकानेर में चल रहे धरने पर एक राय हो जालोर में होने वाले महापड़ाव में शामिल होने का निर्णय लिया गया। इस दौरान धरनास्थल पर पीले चावल बांटकर न्यौता दिया गया। साथ ही बुधवार से किसानों को इस महापड़ाव में शामिल होने के लिये पीले चावल बांटने का फैसला भी लिया गया। अध्यक्ष छोगाराम तर्ड ने बताया कि 28 फरवरी को जालोर में किसान महापङाव होगा। जिसमें बीकानेर सहित हनुमानगढ, सूरतगढ, लूणकरनसर,बालोतरा, बागोङा से हजारों किसान शामिल होंगे। इस अवसर पर नोरगंदेसर सरपंच रामनिवास कूकणा, हरजीराम मूण्ड राणीसर, रामगोपाल मूण्ड राणीसर, रामचन्द्र जाखङ, कानाराम मूण्ड ,ओमप्रकाश गोरछीया, जेठाराम कुमार, रूघाराम गोदारा भोजेरा,हङमान काकङ,रामेश्वरसिंह राजपुरोहित ,सीताराम कूकणा, पनाराम कूकणा, धर्माराम कस्वां,प्रभूराम मूण्ड राणीसर आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26