Gold Silver

बीकानेर: काली पट्टी बांध जताया विरोध, 2 घंटे किया कार्य बहिष्कार

बीकानेर। अखिल राजस्थान लैबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ व राजस्थान मेडिकल कॉलेज तकनीशियन कर्मचारी संघ ( चिकित्सा शिक्षा)के सयुंक्त तत्वाधान में प्रान्तीय आह्वान पर सुबह 8 बजे से 10 बजे तक काली पट्टी बांधकर 2 घण्टे कार्य बहिष्कार किया गया। महावीर प्रसाद सारस्वत और
बजरंग कुमार सोनी में बताया कि वेतन विसंगति और ग्रेड पे 4200 की मांग को लेकर दो मेडिकल कॉलेज के बाहर तीन दिवसीय सांकेतिक धरना व कार्य बहिष्कार किया गया। इससे पहले प्रधानाचार्य स.प.आ. महा. बीकानेर, अधीक्षक PBM हॉस्पिटल, सयुंक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के नाम लंबित मांगों वेतन एवं भत्तों की विसंगति, पदनाम संशोधन, नए पदों के सृजन के लिए स्टाफिंग पैटर्न में बदलाव की मांगों को पूरा नही करने पर आंदोलन आगाज सूचना व मांगपत्र दिया गया। इस दौरान लैब टेक्नीशियन सन्वर्ग के महावीर प्रसाद सारस्वत जिलाध्यक्ष, सुनीलकुमार वर्मा महामंत्री, संजय द्विवेदी, अतिरिक्त महामन्त्री, बजरंग कुमार सोनी प्रदेशाध्यक्ष कॉलेज, पवन भाटी, मोहन व्यास प्रवक्ता,जुगल किशोर सोनगरा, गोपाल कुमार कुमावत, आलोक व्यास,मोहम्मद असलम , शिव प्रताप बिश्नोई, किशन व्यास, राजेश कच्छावा, अर्जुन हर्ष, मनोज व्यास, रोनक सारस्वत, अशोक जीनगर, प्रेम कुमार स्वामी,लाल चंद जेडीया,बजरंग वर्मा, बजरंग गहलोत, मोतीलाल गहलोत, विष्णुरत्न दवे, वीरेंदर राठौड़, ओमप्रकाश मोदी, सुभष जोशी, अजय किराडू, ने ज्ञापन दिया।

Join Whatsapp 26