Gold Silver

बीकानेर: खेत पर कब्जे का प्रयास, चौकीदार के साथ मारपीट

बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र के कानासर के पास एक खेत पर कब्जा करने की नीयत से पहुंचे दर्जनभर युवकों और महिलाओं ने खेत के चौकीदार को जातिसूचक गालियां निकालीं और मारपीट कर भगा दिया। प्रताप बस्ती निवासी चौकीदार कन्हैया नायक ने रिपोर्ट में बताया कि वह ग्राम चकगर्बी में कानासर ढाणी के पास मनमोहन चाण्डक के खेत में चौकादारी करता है। तीन-चार दिन से बरसात आने के कारण खेत काश्त करने की तैयारी कर रहे थे। सुबह नौ बजे के करीब गोपीनाथ भवन के पास रहने वाला कन्हैयालाल भाटी , जस्सुसर गेट के बाहर रहने वाले कन्हैयालाल माली एवं 10-15 अन्य लोग जबरन खेत में आ घुसे और गालियां देेने लगे। मारपीट की और डरा-धमका कर खेत से भगा दिया।

Join Whatsapp 26