
पूर्व मंत्री के पुत्र का निधन






श्रीगंगानगर। पूर्व मंत्री राधेश्याम गंगानगर के पुत्र रमेश राजपाल का मंगलवार को जयपुर में निधन हो गया। वे 56 वर्ष थे। राजपाल पिछले कुछ दिन से अस्वस्थ चल रहे थे। वे हृदय रोग से पीडि़त थे। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे अचानक हृदयाघात से उनका निधन हो गया। वे इन दिनों उपचार के लिए जयपुर गए हुए थे। राजपाल क्षेत्र की राजनीति में भी सक्रिय थे तथा वर्तमान में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हैं।राजपाल के निधन की सूचना मिलने के साथ ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पूर्व मंत्री राधेश्याम गंगानगर के जी ब्लॉक स्थित आवास पर परिजनों का तांता लग गया। राजपाल का शव मंगलवार शाम तक श्रीगंगानगर पहुंचने की संभावना है। अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा।


