
उत्कृष्ट परिणामों के बाद एसडीपी स्कूल में मनाया गया जश्न






खुलासा न्यूज,बीकानेर। एसडीपी स्कूल में 10वीं बोर्ड के परिणामों के बाद जश्न मनाया गया। 10 वी बोर्ड में एसडीपी का रिजल्ट घोषित होने के बाद विद्यार्थियों व स्टाफ ने जश्न मनाया। शाला ने इस बार भी शहरी क्षेत्र में अपना दबदबा कायम रखा। शाला में 90 परसेंटेज से ऊपर 7, तथा 80 से 90 प्रतिशत में 35 व 70 से 80 प्रतिशत में 38 विद्यार्थी रहे। प्रथम स्थान पर राधिका कुमावत (92 ) , द्वितीय स्थान रुपिता चावला (91.83), तृतीय स्थान मो. रेहान, लावण्या, राधिका लिम्बा 90.5 रहे। शाला प्रमुख केशव पुरोहित, सचिव सीमा पुरोहित, रवि पुरोहित, पूजा पुरोहित व शिव कुमार बिस्सा ने ऐतिहासिक सफलता पर शुभकामनाएं दी।


