
सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन का डॉ. राजेंद्र मुंड के नेतृत्व में किया स्वागत






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर में प्रदेश कांग्रेस सचिव डॉ. राजेंद्र मुंड के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस सह प्रभारी राजस्थान काजी निजामुद्दीन, केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत। जियाउर रहमान का स्वागत किया गया। खुलासा से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया जो दो बार हारे हुए हैं उनके टिकट काटने को लेकर बताया वह आलाकमान तय करेगा। काजी पूर्व में भी सह प्रभारी रह चुके हैं एक बार फिर उनको मौका दिया गया है बीकानेर संभाग के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से और चुनाव लड़ने वाले सदस्य से मिल रहे हैं और फीडबैक ले रहे हैं।


