उमेश सोलंकी सर्वसम्मति से बने अध्यक्ष

उमेश सोलंकी सर्वसम्मति से बने अध्यक्ष

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पान मर्चेंट एसोसिएशन को वरिष्ठजनों का सानिध्य मिलता रहे और संगठनात्मक मजबूती भी बनी रहे, इस उद्देश्य से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। गंगाशहर रोड स्थित माली समाज भवन में करीब चार सौ पान की दुकानों का खुदरा संचालन करने वाले विक्रेताओं ने बैठक कर एकमत होकर सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष के रूप में उमेश सोलंकी का मनोनयन किया। साथ ही कोषाध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ मार्गदर्शक हरिप्रसाद सेवग और संरक्षक के रूप में भंवर स्वामी का प्रस्ताव रखा गया। जिसे सभी ने तालियां बजाकर और हाथ खड़ाकर समर्थन दिया है। सभी मौजूद सदस्यों ने नवनियुक्त अध्यक्ष उमेश सोलंकी, कोषाध्यक्ष हरिप्रसाद सेवग और संरक्षक भंवर स्वामी के मनोनयन पर उम्मीद जताई है कि इससे एसोसिएशन में नई ऊर्जा का संचार होगा। एसोसिएशन नए आयाम स्थापित करेगा और पान विक्रेताओं की समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर निदान के प्रयास करेंगे। इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष उमेश सोलंकी ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि हर पान विक्रेता को तंबाकू उत्पाद बेचने के लिए नगर निगम या मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से लाइसेंस उपलब्ध हो, इसके अलावा किसी भी दुकान पर 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों के लिए कोई उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध ना हो, इसके प्रयास किए जाएंगे। बैठक में बीकानेर पान मर्चेंट एसोसिएशन से जुड़े पुरुषोत्तम आचार्य, चन्द्रप्रकाश उपाध्याय, धन्नु कल्ला, अशोक सोलंकी, वासुदेव सिंधी, ओमप्रकाश जोशी, कैलाश गहलोत, अशोक जोशी, धर्मेन्द्र पडि़हार, शिवकुमार सेवग, मूलचंद भाटी, रामदेव मोदी, महेश तंवर, मुकेश किराडू, हनुमान गहलोत, भाया महाराज, राजेश गहलोत, अशोक पारीक, अशोक स्वामी, रणजीत साध, गोपीचंद प्रजापत सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |