
70 किलो अवैध डोडा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,ट्रक जब्त






खुलासा न्यूज,बीकानेर। नशीले पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई चुरू के सदर पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक में करीब अवैध रूप से ले जाए जा रहे 70 किलो डोडा को जब्त किया है। पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान रामसरा चौराहे के पास सामने से आ रहे ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली। जिसमे 70 किलो डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने संगरूर पंजाब निवासी रणजीत सिंह और बलदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी रजीराम ने बताया कि दोनों तस्करों से प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि वह डोडा पोस्त मध्यप्रदेश के जावरा तहसील से लाए थे। पंजाब में तस्करी करने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।


