
बीकानेर के जयंत ने मेडल जीता






बीकानेर. अखिल भारतीय अन्तरविश्वविद्यालय संास्कृतिक प्रतियोगिता एग्री यूनिफेस्ट-2020 में वेटरनरी विश्वविद्यालय के जयंत स्वामी ने मेडल जीता। रायपुर में 8 से 12 फ रवरी तक आयोजित एग्री यूनिफेस्ट में देश के 70 कृषि एवं पशुचिकित्सा विश्वविद्यालयों के प्रतियोगी छात्र-छात्राएं शामिल हुए। अतुल्य भारत थीम पर माइम प्रतियोगिता में वेटरनरी विश्वविद्यालय की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लघु नाटिका कैटेगरी में बापू की जीवनी विषय पर आधारित नाटिका में तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें जयंत स्वामी की मुख्य भूमिका रही


