
गुरुग्राम में लॉरेंस गैंग के 10 शार्पशूटर पकड़े, 7 पुलिस यूनिफॉर्म में मिले





खुलासा न्यूज। हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 10 मोस्ट वांटेड शूटर्स को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 7 पुलिस यूनिफॉर्म, 4 मॉडर्न पिस्टल, 25 जिंदा कारतूस और 2 गाड़ियां बरामद की गई हैं। जिस वक्त इन्हें पकड़ा गया, इनमें से 7 शूटर पुलिस की वर्दी में थे। गिरफ्तार बदमाशों में भिवानी का जोगिंदर उर्फ जोरावर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ के टच में था। वह गोल्डी बराड़ से ही ऑर्डर लेकर किसी बड़ी डकैती या किडनैपिंग की प्लानिंग में था। गुरुग्राम के ACP (क्राइम) वरूण दहिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि भोंडसी इलाके की रिहाइशी सोसाइटी में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। सूचना के बाद सेक्टर 31 और सेक्टर 17 क्राइम ब्रांच ने भोंडसी के महेन्द्रवाड़ा में रेड की। इस दौरान इलाके को चारों तरफ से घेरा गया। पुलिस टीम अंदर गई तो वहां से 10 लोग गिरफ्तार किए गए। पूछताछ में पता चला कि यह सभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्पशूटर हैं। पकड़े गए शूटर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के रहने वाले हैं।
7 सोसाइटी से, 3 बस स्टैंड से पकड़े
गुरुग्राम पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 7 शूटर्स को सोसाइटी से पकड़ा। इनमें पंजाब का मोस्ट वांटेड बदमाश हरजोत उर्फ लीला, राजस्थान के जोगिंदर उर्फ़ जोगा, सचिन भिवानी, राजस्थान के राकेश, प्रदीप, सुंदर पाल उर्फ बिट्टू, महेंद्र प्रिंस उर्फ गोलू, अजय सरवानिया उर्फ पंजाबी को भोंडसी शामिल हैं। इन लोगों की पहनी यूनिफॉर्म में एक सब इंस्पेक्टर और एक एएसआई स्तर के अधिकारी की थी। तीन अन्य को सोहना बस अड्डे से काबू किया गया है। इनकी पहचान अभी पुलिस ने सार्वजनिक नहीं की है। पुलिस इनकी प्लानिंग के बारे में पूछताछ कर रही है।


