Gold Silver

Talk With BMR Episode-05 : एसएचओ ने पूछा अध्यक्ष जी आपका घर कहां है? और मैं निरुत्तर था- विजयपाल बेनीवाल

 

खुलासा न्यूज बीकानेर। Talk With BMR Episode-05 के एपिसोड में चर्चा के लिए आरएलपी पार्टी में प्रदेश मंत्री विजयपाल बेनीवाल उपस्थित रहे। बता दें, बेनीवाल पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके है। इस दौरान सफल छात्र नेता के रूप में उभर कर सामने आए। राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के चुनावी इतिहास में सबसे बड़ी जीत इन्हीं द्वारा दर्ज कराई गई। बृजमोहन रामावत से चर्चा के दौरान बेनीवाल ने 34 गांवों के विस्थापन की व्यथा बताई, साथ ही बताया कि हमारे पूर्वजों का बलिदान देश की रक्षा में काम आ रहा है। मामला महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के लिए आवाप्त की गई भूमि का है। बेनीवाल का पूर्व गांव भी इसी फायरिंग रेंज का हिस्सा था। विस्थापन को लेकर वर्तमान की प्रशासनिक समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। अपने छात्र राजनीतिक जीवन के संघर्ष के बारे में बताते हुए बेनीवाल ने बताया कि जब वो चुनाव जीते तब उनके पास बीकानेर में कोई घर नहीं था। जब पुलिस के एसएचओ ने उन्हें पूछा कि अध्यक्ष जी आपका घर कहां है, हमें आपको घर तक छोडऩा है।तब बेनीवाल ने किराए पर रह रहे किसी साथी के रूम का पता बताया, जो पुलिस वालों के लिए बेहद आश्चर्यजनक था। वर्तमान में विजयपाल बेनीवाल की धर्मपत्नी रामनगर ग्राम पंचायत की सरपंच है। पंचायतीराज में रहकर कोई सरपंच अपने गांव के लिए कितना कुछ कर सकता है, इस पर विस्तार से चर्चा हुई। चूंकि विजयपाल अब राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक पार्टी का प्रदेश स्तर पर नेतृत्व कर रहे है। इसी के चलते युवाओं में इनका अच्छा खासा क्रेज देखने को मिलता है। आरएलपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल की आमजन के प्रति सहयोग एवम् भाईचारे की भावना का बखान करते हुए कई नए पुराने किस्सों के बारे में बताया। अपनी ग्राम पंचायत में समस्त बेटियों को किस प्रकार के तोहफे बेनीवाल ने दिए और भविष्य में क्या योजनाएं है, इसके बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। संपूर्ण चर्चा एवम् विजयपाल बेनीवाल की पूरी कहानी जानने के लिए आज का Talk With BMR का एपिसोड अवश्य देखें।

Join Whatsapp 26