Gold Silver

जाजड़ा ने किया आहृान, राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए सभी सामाजिक संगठन दें समर्थन

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। विश्व मातृभाषा दिवस पर 21 फरवरी को बीकानेर कलेक्टर परिसर (कर्मचारी मैदान) में एक दिन के धरने के लिए विप्र फाउंडेशन युवा मंच, मारवाड़ी युवा मंच मरुधरा, गौतम सेवा ट्रस्ट गंगासहर,वंदेमातरम मंच सहित संगठनों ने बैठक रख कर समर्थन दिया गया। इस बैठक में राजस्थान मोटियार परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर गौरीशंकर प्रजापत,जिला उपाध्यक्ष रणजीतसिंह, डॉक्टर नमामिशंकर आचार्य,राजस्थानी छात्र मोर्चा के प्रदेश संयोजक गौरीशंकर,राजेश चौधरी,रामअवतार उपाध्याय, मुकेश सारस्वत,शेखर पेड़ीवाल,जेना महाराज,राहुल पारीक,विश्वजीत स्वामी,विनोद लेघा,सम्पत विशनोई,कैलाश विशनोई,महादेव उपाध्याय,शिव बच्छ, आदि मौजूद रहे जिसमें विप्र फाउंडेशन युवा मंच जिला अध्यक्ष रविन्द्र जाजडा़ ने सभी सामाजिक सगठनों को राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए साथ आने का आह्वान किया

Join Whatsapp 26