
आकोली गांव मे महंगाई से राहत देने के लिए कैंप का आयोजन






बीकानेर। आकोली गांव मे महंगाई से राहत देने के लिए कैंप का आयोजन हुआ। विद्यालय सहायक पूरणसिंह काबावत आकोली ने बताया कि महंगाई से राहत कैंप में सुबह से ग्रामीणो का ताता लगा रहा महंगाई राहत कैंप मे 350 सौ महंगाई से राहत के कार्ड पीसीसी सदस्य कांग्रेसी सवाराम पटेल ने बाटे 56 म्युटेशन भरे गए 10 गलत नाम को सही किए गए आदी कई काम हुए। इस कैंप में सवाराम पटेल, एसडीएम दौलतराम चौधरी, तहसीलदार पारसाराम, आराई हेमंत कुमार माली, विकास अधिकारी दिनेश कुमार, सरपंच चोपाराम देवासी, ग्राम विकास अधिकारी पारसाराम, विक्रमसिंह, पटवारी नरेश कुमार, प्रिंसिपल हरिराम राठौड़, डॉ. विनोद कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।


