
सीए निर्मल सारड़ा बने बीकानेर शाखा के अध्यक्ष






बीकानेर। दि इंस्ट्ीट्यूट ऑफ चार्टेर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इण्डिया की बीकानेर ब्रांच के कार्यकारणी सदस्यों की सोमवार को एक बैठक हुई। जिसमें वर्ष- 2020-21 के लिए कार्यकारिणी का गठन हुआ। कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर निर्मल कुमार सारड़ा मनोनीत किए गए। उपाध्यक्ष- राकेश जाखड़, सचिव- ऋचा के. लूनिया एवं कोषाध्यक्ष- अशोक कुमार मूधंडा को मनोनीत किया गया। अध्यक्ष पद पर चुने गए निर्मल सारड़ा कई सामाजिक उत्थान की योजनाओं में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते आए हंै। इस अवसर पर सीए अभिषेक शर्मा, सीए हीरालाल तिवाड़ी, सीए श्रीगोपाल सोनी, सीए अनिल सारड़ा, सीए जसवन्तसिंह बैद, सीए श्यामसुन्दर मूधंड़ा, सीए रिषभ सोनावत, सीए चाणक्य चूरा, सीए पवनकुमार मोदी, सीए सुमित नौलखा, सीए महेश लखेसर, सीए आशीष अग्रवाल, अन्य सीए सदस्यगण व सीकासा कार्यकारिणी सदस्य जयप्रकाश स्वामी, शालिनी शर्मा, समीक्षा मितल, गणेश सारण एवं कैलाशदान आदि ने नई गठित कार्यकारिणी को बधाइयां दी।


