
बीकानेर में इस जगह पर वाहनाें में अवैध रूप से एलपीजी गैस भरते दाे व्यक्तियाें काे पकड़ा, 12 सिलेंडर जब्त






बीकानेर। रसद विभाग ने बुधवार को अवैध गैस रिफिलिंग के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 12 गैस सिलेंडर, दाे कांटे और गैस भरने की दाे इलेक्ट्रिक मशीन जब्त की। विभाग काे डूडी पंप के सामने स्थित वाल्मीकि चाैराहे व विश्वकर्मा गेट के बाहर अवैध एलपीजी घरेलू सिलेंडर का व्यावसायिक उपभोग करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। प्रवर्तन निरीक्षक संदीप झांकल ने वाल्मीकि छापा मारकर मुरलीधर व्यास काॅलाेनी के मुन्नीनाथ काे पकड़ा। मुन्नीनाथ वाहनाेें में अवैध रूप से एलपीजी गैस भर रहा था। माैके से 11 घरेलू गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रिक कांटा व एक इलेक्ट्रिक गैस भरने की मशीन जब्त की। ऐसे ही उन्हाेंने विश्वकर्मा गेट के बाहर एक दुकान पर छापा मारा। यहां लक्की बारासा वाहनाें में अवैध रूप से गैस भरता हुआ मिला। मौके से एक घरेलू सिलेंडर, एक इलेक्ट्रिक कांटा और एक इलेक्ट्रिक मोटर जब्त की गई। जब्त गैस सिलेंडराें काे एजेंसी के सुपुर्द कर दिया गया। कार्यवाही के समय नयाशहर पुलिस भी माैके पर माैजूद थी।


