
रात को सूने मकानों की रैकी कर चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, दो हिस्ट्रीशीटर सहित तीन गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। रात को सूने मकानों की रैकी कर चोरी करने वाली गैंग का नोखा पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो हिस्ट्रीशीटर सहित तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रात्रि के समय सूने मकान में रैकी कर चोरी, नकबजनी करने के प्रकरण में तीन शातिर नकबजन महावीर भार्गव, सुरेश सिंह उर्फ सूर्या व रामदयाल सोनी को गिरफ्तार किया है। करीब तीन साल पूर्व नकबजन महावीर भार्गव व सुरेश सिंह उर्फ सूर्या ने सूने मकान में रैकी कर सोने-चांदी के आभूषण चोरी किये जो आरोपी रामदयाल सोनी को बेचे थे। आरोपियों से पूर्व में छह प्रकरणों में लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी रुपए बरामद किये जा चुके है। आरोपी महावीर भार्गव के विरुद्ध पूर्व में लूट, मादक पदार्थ तस्करी, चोरी/नकबजनी के 12 प्रकरण व आरोपी सुरेश सिंह उर्फ सूर्या के विरुद्ध चोरी, नकबजनी के 19 प्रकरण दर्ज है, दोनों नोखा पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर है।
दरअसल, एक जनवरी 2020 को कांकरिया चौक नोखा निवासी हनुमानमल ने मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें बताया कि वह कांकरिया चौक नोखा में उसकी मौसी सुरजादेवी के मकान में रहता है। उसकी मौसी के कोई संतान नहीं है। वही मौसी की देखभाल करता है। वह मौसी की देखभाल के लिए उसके भाई करणीदान के घर छोड़कर वह परिवार के साथ मकान को ताला लगाकर फलौदी शादी में गया था। 29 जून 2020 की रात दो बजे अज्ञात चोरों ने घर के ताले तोड़कर सोने के आभूषण, चांदी की पायजेब, 90 सिक्के व 75 हजार रुपए चोरी कर ले गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम द्वारा चोरी नकबजनी की वारदातों में अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की। पुलिस ने नोखा में हुई विभिन्न चोरियों के घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटैजों का अवलोकन, तकनीकी विश्लेषण करते हुए रात के समय में सूने की रैली कर चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया। जिसमें 12 फरवरी 2023 को नोखा में चंपालाल लाहोटी के मकान में चोरी करने वाले तीन आरोपी महावीर भार्गव, सुरेश सिंह उर्फ सूर्या व रामदयाल सोनी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से गहनता से पूछताछ, आरोपियों की कॉल डिटेल व तकनीकी विश्लेषण से करीब तीन साल पूर्व हनुमानमल भंसाली के मकान में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा कर उक्त प्रकरण में 31 मई 2023 को नोखा निवासी महावीर भार्गव, सुरेश सिंह उर्फ सूर्या व रामदयाल सोनी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से माल बरामदगी के संबंध में पूछताछ जारी है।


