Gold Silver

सरस डेयरी बूथ निरस्त, संभागीय आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण, बूथ पर बिक रहे है गुटखा, बीड़ी, सिगरेट

खुलासा न्यूज, बीकानेर। उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ के प्रबंध संचालक बाबूलाल बिश्नोई ने आदेश जारी कर भ्रमण पथ पर संचालित हरिकिशन भाटी के सरस दूध पार्लर को निरस्त करने के आदेश जारी किए हैं। विश्नोई ने बताया कि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने बुधवार को बूथ का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान बूथ पर राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट आदि विक्रय करना पाया गया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार इनका डेयरी बूथ पर विक्रय करना निषेध है। इसके मद्देनजर प्रबंध संचालक ने संभागीय आयुक्त के आदेश की अनुपालना में सरस बूथ पार्लर को तुरंत प्रभाव से निरस्त करते हुए संघ में जमा धरोहर राशि जब्त करने के निर्देश जारी किए।

Join Whatsapp 26