
माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल को पद से हटाने के बाद प्रिंसिपल और दो असिस्टेंट डायरेक्टर सस्पेंड






खुलासा न्यूज बीकानेर। सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक के मास्टरमाइंड अनिल उर्फ शेर सिंह मीणा को प्रमोट करने के मामले में माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल को राज्य सरकार ने एपीओ कर दिया है। गौरव को फिलहाल जयपुर में ही हाजिरी देनी होगी। शाम होते-होते इस मामले में शिक्षा सचिव नवीन जैन ने दो असिस्टेंट डायरेक्टर और एक प्रिंसिपल को भी सस्पेंड कर दिया। सस्पेंड असिस्टेंट डायरेक्टर में प्रीति जालोपिया, संदीप जैन और हरीश परमार शामिल है।


