
Talk With BMR Episode- 04 : UPSC परीक्षा पास करने वाली अनुप्रिया चौधरी ने बताये सफलता के राज, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज, बीकानेर। Talk With BMR Episode- 04 के चौथे एपिसोड का प्रसारण आज किया जाएगा। इस एपिसोड में मेहमान बीकानेर की वह बेटी है, जिसने अभी अभी ह्वश्चह्यष् की परीक्षा उत्तीर्ण की है। यानी इस एपिसोड में हम सुश्री अनुप्रिया चौधरी की सफलता की कहानी सुनेंगे। अनुप्रिया के पिताजी देवेंद्र चौधरी पेशे से डॉक्टर है। अपने ही विभाग में कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर रहे है। बीकानेर की लाडली अनुप्रिया की अधिकांश पढ़ाई बीकानेर में ही हुई है। कुछ महीनों के लिए दिल्ली जाने के बाद आज तक की पूरी पढ़ाई बीकानेर से ही की। अनुप्रिया ने एमएनआईटी जयपुर से बीटेक किया। लेकिन ताज्जुब की बात यह है यूपीएससी की परीक्षा में लोकप्रशासन इनका विषय रहा, हालांकि इस विषय में इन्होंने मास्टर की डिग्री की थी। अनुप्रिया ने बताया कि वह नेशनल लेवल की बैडमिंटन खिलाड़ी है। कॉलेज लेवल में एथलेटिक्स की दमदार खिलाड़ी रही। खेल के साथ नृत्य कला का शौक रखने वाली अनुप्रिया ने भवई लोकनृत्य में कई मेडल हासिल किए। अपनी सक्सेस स्टोरी के बारे बताते हुए अनुप्रिया ने बताया की हर हाल में मोटिवेशन बनाए रखना बहुत आवश्यक है। सफलता मिलने में देर लग सकती है मगर मेहनतकश विद्यार्थियों को मिलती जरूर है। माता – पिता के विश्वास एवम् सभी मित्रों व रिश्तेदारों की शुभकामनाओं से खुद को मजबूत बनाए रखा। अनुप्रिया का यह दूसरा इंटरव्यू कॉल था। उन्होंने बताया कि महिलाओं की साक्षरता दर को कैसे बढ़ाया जा सकता है, इस विषय पर निकट भविष्य में कार्य करेंगी। अनुप्रिया की पूरी सक्सेस स्टोरी जानने के लिए TALK WITH BMR का आज का प्रसारण अवश्य देखिए।


