
भारतीय मजदूर संघ ने जिला कलेक्टर और निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन






संभाग प्रभारी शिवकुमार व्यास भा.म.सं और जिला मंत्री भा. म.सं बीकानेर दीपक चतुर्वेदी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर और निगम आयुक्त बीकानेर को ज्ञापन सौंपा गया।
असंगठित क्षेत्र के प्रभारी ओम रामावत ने बताया कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी में फल सब्जी विक्रेता जोकि सड़क किनारे अपना रोजगार चालते थे उनको वाहा से हटा दिया गया है जिससे उनके रोजी रोटी का संकट गहरा गया है,प्रशासन कि इस तरह कि कार्यवाही निंदनीय है।
ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने मांग की या तो इन विक्रेताओं को पुनः स्थापित किया जाए या फिर मुरलीधर में ही अन्य निश्चित स्थान पर जगह दी जाए जिसे यह अपना रोजगार चला सके।अन्यथा संगठन को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। आज के कार्यक्रम में चुनीलाल स्वामी,प्रमोद सिंह शेखावत,शिवदत्त गौड़,
पुरुषोत्तम छगानी, प्रकाश नाथ,गणेश स्वामी, मनफुल विश्नोई, किरणनाथ,
चाँदरत्न स्वामी,गुलाबजी,महेंद्र राव,सोहन नाथ,सोहनराव, अमरा राम,नंदू छगानी आदि कार्यकर्ता पदाधिकरी उपस्थित रहें।


