
लक्ष्मीनाथ मंदिर के आगे सांडों ने मचाया ताड़ंव, देखे वीडियों






बीकानेर। शहर के सबसे बड़े मंदिर लक्ष्मीनाथ मंदिर के आगे आये दिन आवारा पशु रहने से दर्शनाथिैयों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योकि सुबह होते ही आवारा पशुओं को जमावाड़ा मंदिरके आगे व परिसर में हो जाता है जो आने जाने वाले दर्शनार्थियों को मारते है ऐसा ही मामला सोमवार सुबह देखने को मिला जहां दो सांड आपस झगड़े जिस कारण एक बारगी पूरी सडक़ खाली हो गई दोनों सांड करीब आधे घंटे तक सडक़ पर जमकर ताड़ंव मचाया। जिससे मंदिर में आने वाले बुजुर्गों को काफी परेशानी हुई।
दुकानदारों ने कर रखा है अतिक्रमण
मंदिर के आस पास दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है संभागीय आयुक्त ने कई बार अतिक्रमण हटाया लेकिन थोड़े दिनों बाद वापस दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लेते है।
Rajesh ge


