बॉर्डर एरिया में ड्रोन की एक्टिविटी:बीएसएफ ने किए पंद्रह राउंड से ज्यादा फायर, चलाया सर्च ऑपरेशन

बॉर्डर एरिया में ड्रोन की एक्टिविटी:बीएसएफ ने किए पंद्रह राउंड से ज्यादा फायर, चलाया सर्च ऑपरेशन

श्रीगंगानगर। जिले के रायसिंहनगर इलाके के बॉर्डर एरिया में ख्यालीवाला पोस्ट के पास शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे ड्रोन की एक्टिविटी नजर आई है। इस इलाके में ड्रोन की आवाज सुनाई देने पर बीएसएफ ने पंद्रह राउंड से ज्यादा किए। इस दौरान ड्रोन वापस पाक सीमा में चला गया। ऐसे में ड्रोन का मलबा या हेरोइन के पैकेट जैसा कुछ भी नहीं मिला है। घटना के बाद देर तक बीएसएफ मे जवान इलाके के खेतों में ड्रोन के मलबे या हेरोइन के पैकेटों की तलाश करते रहे। हालांकि अब तक खेतों में कुछ भी नहीं मिला है।
देर रात करीब डेढ़ बजे हुई घटना
देर रात करीब डेढ बजे रायसिंहनगर इलाके में बीएसएफ की ख्यालीवाला पोस्ट के पास तैनात बीएसएफ जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों को ड्रोन की रोशनी या ड्रोन नहीं दिखा लेकिन उन्होंने उस दिशा में एक के बाद करीब पंद्रह से ज्यादा राउंड फायर किए। फायरिंग होने के साथ ही ड्रोन वापस पाक सीमा में चला गया।
देर रात आया ड्रोन
घटना की पुष्टि करते हुए एसपी परिस देशमुख ने बताया कि देर रात करीब डेढ़ बजे रायसिंहनगर इलाके में ड्रोन आया था। इस पर बीएसएफ जवानों ने फायर किए। घटना के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन अब तक हेरोइन के पैकेट या अन्य कुछ भी नहीं मिला है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |