न्यास कॉलोनियों में भूखंड माप के अलावा अतिक्रमण के रूप में किए निर्माण हटाने होंगे

न्यास कॉलोनियों में भूखंड माप के अलावा अतिक्रमण के रूप में किए निर्माण हटाने होंगे

आज भी कॉलोनियां मूलभूत सुविधाएं की बांट जो रही है
बीकानेर। नगर विकास न्यास की स्वीकृत आवासीय और व्यवसायिक योजनाओं में क्रयशुदा भूखंड माप के अलावा अतिक्रमण के रूप में किए गए निर्माण को हटाना होगा, ऐसा नहीं करने पर न्यास द्वारा भूखंडधारी के खर्चे पर यह अतिक्रमण हटाए जाएंगे।न्यास सचिव यशपाल आहूजा ने बताया कि नगर विकास न्यास की स्वीकृत आवासीय और व्यवसायिक योजनाओं के आवंटन अथवा नीलामीशुदा भूखंड धारियों द्वारा न्यास से क्रय भूखंड माप के अलावा किए गए निर्माण और नालियों पर चौकी, रैंप या अन्य किसी रूप में किए गए अतिक्रमण से बारिश का जल बहाव बाधित होता है। उन्होंने ऐसे कहा कि ऐसे क्रम को भूखंडधारी स्वयं ही हटा ले और अपने पानी आदि की यूटिलिटीज स्वयं शिफ्ट कर लेंअन्यथा न्यास द्वारा उनके खर्चे पर अतिक्रमण हटाया जाएगा और ऐसे व्यक्तियों को कोई भी अतिरिक्त सूचना अथवा समय नहीं दिया जाएगा।
यूआईटी बात अतिक्रमण की बात कर रहा है लेकिन आज तक यूआईटी की कॉलोनियों में कोई सुविधा नहीं है आज पानी बिजली सडक़ नाली की सुविधाएं आज नहीं होने के कारण लोगों ने भूखण्ड तो ले लिया लेकिन मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं होने से अब तक मकान नहीं बनाया। उनको प्लॉट दिये आज दस साल से ऊपर हो हो चुके है लेकिन मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी आंसू बहा रही है कॉलोनियों। आखिर कब यूआईटी जागेगी और इन सुविधाओं को जनता को देगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |