
बीकानेर: भवन में घुसकर की मारपीट, तोड़ दिए कैमरे






बीकानेर। भवन में घुसकर मारपीट करने और तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर थाने में नई लाइन गंगाशहर के रहने वाले दुलीचंद गहलोत ने श्रवण कुमार उर्फ कांचली, बाबूलाल नाई, राधेश्याम नाई, मनोज गोदारा, तरूण नायक,मुकेश राणा,निर्मल जाट,राकेश जाट,नरेन्द्र स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 25 मई की रात को 9-10 बजे के बीच नोख रोड़ पर स्थित मनीष पैलेस की है। प्रार्थी ने बताया कि आरेापी एकराय होकर आए और भवन में घुस गए। इस दौरान भवन में काम कर रहे दो लोगों को घेर लिया और उनके साथ मारपीट की। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने भवन में लगे कैमरे तोड़ दिए और लकड़ी का गेट भी तोड़ दिया। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरेापियों ने इस दौरान दो बाइकों को भी क्षतिग्रस्त करते हुए नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


