बीकानेर: सिर्फ प्लान बनकर रह गई ट्यबूवैल खुदाई की योजना

बीकानेर: सिर्फ प्लान बनकर रह गई ट्यबूवैल खुदाई की योजना

बीकानेर. संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में नहर बंदी को देखते हुए मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। अस्पताल प्रशासन ने परिसर में ही ट्यूब वैल की खुदाई कर मरीजों को पानी उपलब्ध कराने की योजना बनाई थी। लेकिन अब नहर बंदी समाप्त होने में करीब दस दिनों का ही समय शेष रह गया है। उसके बावजूद एक भी ट्यूबवैल नहीं खोदा गया है। ऐसे में अब पानी के टैंकरों का सहारा लिया जा रहा है। हालांकि पीने के पानी की व्यवस्था दानदाताओं के सहयोग से की जा रही है, लेकिन शौचालयों आदि के लिए टंकी से ही आपूर्ति की जाती है। हर साल नहर बंदी के दरम्यान दानदाता अस्पताल में टैंकरों की व्यवस्था करते हैं, लेकिन इस बार अस्पताल प्रशासन ने कहा कि अपने स्तर पर ही व्यवस्था की जाएगी। अगर आवश्यकता पड़ेगी तो दानदाताओं का सहयोग लिया जाएगा। दानदाताओं द्वारा पानी की व्यवस्था के लिए कैंपर रखे जा रहे हैं। इसके अलावा मारवाड़ा सेवा समिति की ओर से मटकियां रखकर प्याऊ की व्यवस्था की हुई है। गत 11 मई से की गई नहर बंदी से पहले ही अस्पताल प्रशासन ने ट्यूब वैल खोदने की योजना बनाई थी। लेकिन यह योजना कागजों में ही सिमट कर रह गई थी। इस वजह से एक भी ट्यूबवैल नहीं खोदा गया है। जबकि अस्पताल प्रशासन ने बताया था कि इस बार ट्यूब वैल खोद कर पानी की व्यवस्था की जाएगी लेकिन एक भी नलकूप नहीं खोदा गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |