
बीकानेर में राज्य पशु का मांस पकाते दो शिकारी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज़, नोखा । जिले के नोखा तहसील में राज्य पशु चिंकारा हरिण का मांस पकाते दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है। मुल्जिमानों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से शेष बरामदगी के लिए 30 जून तक पीसी रिमांड पर लिया गया है। यह जानकारी क्षेत्रीय वन अधिकारी रामनारायण विश्नोई ने दी।
जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के सचिव हनुमान राम दिलोईया ने मोबाइल से सूचना दी की चाचाणिया गांव जैसलसर में चिंकारा हिरण का शिकार हुआ है ।
सूचना पाकर रामनारायण विश्नोई क्षेत्रीय वन अधिकारी नोखा मय स्टाफ श्रवण तरड़ सहायक वनपाल कैलाश विश्नोई वन रक्षक ओमप्रकाश रामावत वनरक्षक राजकुमारी सहायक वनपाल लिखमाराम वर्क चार्ज विजय दान को साथ लेकर चाचाणिया गांव में रामू राम नायक की ढाणी में दबिश दी जहां जाब्ता देखकर रामूराम नायक पुत्र नैनू राम एवं केशव सिंह राजपूत पुत्र हरनाथ सिंह भागने लगे तब मौके पर उनका पीछा कर दोनों को स्टील के बर्तन ( देचकी ) में मांस सहित गिरफ्तार कर उनसे हिरण के अवशेष बरामद किए गए एवं दोनों को रेंज कार्यालय वन विभाग नोखा लेकर आए 28 जून को प्राप्त अवशेषों का मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रशिक्षण करवाया गया।


