
गुरुवार रात आई तूफानी बारिश पर होने लगी सियासत, बीजेपी ने राज्य सरकार पर लगाया नींद में होने का आरोप






खुलासा न्यूज। राजस्थान में गुरुवार रात आई तूफानी बारिश पर अब सियासत होने लगी है। बीजेपी ने राज्य सरकार पर नींद में होने का आरोप लगाया है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का कहना है कि गुरुवार देर रात आई प्राकृतिक आपदा में कई लोगों की जान चली गई। वहीं कई लोगों को पशुधन का नुकसान हुआ है। लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक मुआवजे की घोषणा नहीं की है। जबकि राष्ट्रीय राहत आपदा कोष का शत प्रतिशत पैसा केन्द्र सरकार देती है। वहीं राज्य राहत आपदा कोष में भी केन्द्र सरकार 75 प्रतिशत राशि का भुगतान करती है। राज्य सरकार के खजाने में हज़ारों करोड़ो रुपए पड़े हैं। लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक इस तूफान में हुए जान माल के नुकसान को लेकर मुआवजे की घोषणा नहीं की है। हम मांग करते है कि सरकार जल्द से जल्द मुआवजे की घोषणा करें।
साढ़े 4 साल में गिरदावरी के नाम पर खानापूर्ति
सीपी जोशी ने कहा कि सरकार ने साढ़े 4 सालों में फसल खऱाबे में गिरदावरी के नाम पर केवल खानापूर्ति की है। गिरदावरी में हमेशा 30 प्रतिशत से कम का खराबा ही दिखाया गया। जिससे किसान को मुआवज़ा नहीं देना पड़े। क्योंकि 33 प्रतिशत से ज्यादा खऱाबा होने पर किसान को मुआवाज़ा देने का प्रावधान है। ऐसे में राज्य सरकार ने हमेशा फसल खराबे में 30 प्रतिशत से कम ही नुकसान दिखाया है। इस तरह से हमेशा सरकार ने किसानों के साथ छलावा ही किया है।
वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कल प्रदेश में आए तूफान से केवल पशुधन की हानि ही नहीं हुई। बल्कि जनहानि भी हुई है और प्रत्येक व्यक्ति को कोई न कोई नुक़सान हुआ है। ऐसे में अगर सरकार संवेदनशील है तो तत्काल सर्वे करवाकर मुआवज़े की घोषणा करें और जनता को राहत पहुँचाने का काम करे। रामलाल शर्मा ने कहा कि पहले भी प्रदेश में किसान वर्ग को ओलावृष्टि ओर शीत लहर की वजह से काफ़ी नुक़सान हुआ था जिसकी सरकार ने गिरदावरी नहीं करवाकर कोढ़ में खाज करने का काम किया।


