
श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के चुनाव 11 को, पहले दिन मनीष लांबा ने भरा नामांकन






खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बीकानेर के अध्यक्ष पद के के लिए शुक्रवार से नामांकन शुरू हो गया। पहले दिन अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनीष लाम्बा ने मैढ़ स्वर्णकार भवन में बने मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ पहुँच कर अपना नामांकन भरा। रिटर्निंग अधिकारी राजकुमार नारनौली ने लांबा का नामांकन लिया। इसके बाद चुनाव कार्यसमिति कि बैठक हुई जिसमें पूर्व में निर्धारित मतदाता क्षेत्र का विस्तार करते हुए बीकानेर नगर के चारों ओर बनी रिंग रोड के भीतर के समस्त मैढ़ स्वर्णकारों को मताधिकार का निर्णय लिया गया। कार्यसमिति के सचिव कैलाश डांवर ने बताया कि समयाभाव के चलते इन क्षेत्रों के मतदाता हेल्पलाइन नम्बर 9257931047 तथा 9257971047 पर स्वयं संपर्क कर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अंतिम तिथि 29 मई 2023 है। कैलाश डांवर के अनुसार मतदान के दिन बड़ी संख्या में मतदाताओं व बीकानेर से बाहर के स्वर्णकार समाज के लोगों के पहुंचने की संभावनाओं तथा समुचित व्यवस्थाओं को देखते हुए मतदान सार्दुल क्लब मैदान परिसर में ही करवाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त चुनाव के लिए कहीं भी अलग से बूथ नहीं बनाए जाएंगे।


