
प्रियदर्शनी स्कूली के स्टूडेंट्स का 12वीं कला वर्ग में रहा शानदार परिणाम, स्कूल प्रशासन ने किया सम्मान






खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रियदर्शनी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीकानेर में ट्वेल्थ कला वर्ग विज्ञान वर्ग के टॉपर विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में प्राचार्य डॉक्टर फिरोज सम्मा ने मालाएं पहनाकर व मिठाई खिलाकर बच्चों का स्वागत किया। ट्वेल्थ आर्ट्स में मोहम्मद जयश भाटी ने 93.80 प्रतिशत प्राप्त किए जिसमें भूगोल विषय में 100 में से 100 अंक, इतिहास 97, इंग्लिश 95, इंग्लिश लिटरेचर 88 अंक हासिल किये। इसके अलावा मुस्कान 90.20 प्रतिशत हंक हासिल किए। तनिषा कोटनीस ने 85.40 प्रतिशत, भोपाल सिंह रत्नु ने 84.40 प्रतिशत, अनिल यादव 84 प्रतिशत, पूनम सुथार 83, प्रतिशत, विशपाल 82 प्रतिशत, 12वीं साइंस में अमन कुमार 85.60 प्रतिशत, जीव विज्ञान में 98, मोहम्मद परवेज 83.20 प्रतिशत, इंग्लिश में 98, लक्ष्मी कंवर 82.60 प्रतिशत अंक हासिल किए। शानदार परिणाम प्राप्त करने पर सभी छात्र-छात्राओं अभिभावकों व टीम प्रियदर्शनी को हार्दिक बधाई दी।


