Gold Silver

बीकानेर: मकान की दीवार ढही, पिता-पुत्री व एक बच्चा घायल

बीकानेर. जिले में गुरुवार शाम को आए तेज अंधड़ व बारिश से कई जगह पर हादसे हुए हैं। कोलायत तहसील के चानी गांव में एक मकान की दीवार ढहने से तीन जने घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। चानी गांव में गुरुवार रात को असमान भाट, उसकी बेटी पूजा अपने ढाई वर्षीय बेटे के साथ घर के आंगन में बैठी थी। तभी आए तेज अंधड़ व तुफानी बारिश के कारण घर की एक दीवार ढह गई। दीवार के मलबे में असमान उसकी पुत्री पूजा व पूजा का ढाई वर्षीय बेटा सुनील दब गए। जिन्हें परिजन व ग्रामीण निकाल कर पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार चल रहा है।

 

Join Whatsapp 26